प्रवासी भारतीय दिवस : द्विपक्षीय संबंधों को और पुख्ता करने पर भारत-मारीशस सहमत

मारीशस के पीएम और गणमान्य लोगों के सम्मान में पीएम मोदी ने दिया भोज

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने आये मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर मंगलवार को यहां व्यापक विचार-विमर्श किया। प्रवासी भारतीय दिवस के औपचारिक उद्घाटन के बाद दोनों नेताओं की बैठक हुई जिसमें रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाने का निश्चय किया गया। दोनों देश मत्स्य और जल स्रोत आधारित अर्थव्यवस्था ( ब्लू इकॉनमी ) और अफ्रीका में साझा विकास योजनाओं के क्षेत्र में सहयोग को व्यापक बनाएंगे। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों देशों ने ‘व्यापक आर्थिक सहयोग साझेदारी’ को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने पर भी सहमति जताई। बातचीत में साझा विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के नए प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई।

वार्ता सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी से भरे माहौल में हुई| दोनों नेताओं ने भारत और मारीशस के समान संस्कृति और बंधुत्व वाले संबंधों को और पुख्ता करने पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि भारत और मारीशस हमेशा एक – दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और आने वाले दशकों में भी ऐसा ही जारी रहेगा। मोदी ने प्रविंद जगन्नाथ और समारोह में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य लोगों के सम्मान में दोपहर का भोज आयोजित किया। अपनी पत्नी कविता जगन्नाथ के साथ नौ दिन की भारत यात्रा पर आये मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में भाग लेने के बाद 24 जनवरी को कुम्भ में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाएंगे। वहां से वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे। मुंबई में वह गणतंत्र दिवस के आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com