नई दिल्ली : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को जल्द ही नई मेट्रो मिलने वाली है। मेट्रो एक्वा लाइन का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी करने वाले हैं। यह उद्घाटन कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर-137 में बने मेट्रो स्टेनशन पर 25 जनवरी को करने वाले है। उद्घाटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शहरी विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थिकत रहेंगे। सीएम योगी सुबह 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। तकरीबन दो बजे तक सेक्टर-85 में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वहां से सीधे मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में सेक्टर-137 पहुंचेंगे। यहां से 2:15 बजे एक्सप्रेस मेट्रो में बैठकर पर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक जाएंगे।
सीएम ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद सीएम लखनऊ रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने दी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट शुरू होने के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा के प्रमुख सेक्टर और क्षेत्र मेट्रो से जुड़ जाएंगे। सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र मेट्रो से सीधे जुड़ेंगे।