नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस केस मामले के आरोपी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की विदेश जाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने केंद्र से 28 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कार्ति चिदंबरम ने याचिका दायर कर कहा है कि उसे 21 से 28 फरवरी तक विदेश यात्रा पर जाना है। कार्ति ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। 18 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 20 से 30 सितंबर तक विदेश जाने की अनुमति दी थी। उस समय कार्ति ने अपनी बेटी के दाखिले के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। एयरसेल मैक्सिस डील मामले में ईडी और सीबीआई दोनों ने ही कार्ति और उसके पिता पी चिदंबरम के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है।