कारपोरेट ट्रेनर देवदीप मित्रा ने सिखाये मार्केटिंग के गुर

आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स में सेल्स स्किल्स पर कार्यशाला

लखनऊ : Insight Training and development pvt Ltd के द्वारा सेल्स स्किल्स पर आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें इनसाइट के चीफ फैसलीटेटर कोलकाता के विश्वविख्यात मार्केटिंग गुरू एवं कारपोरेट ट्रेनर देवदीप मित्रा ने संस्थान के छात्रों को मार्केटिंग कौशल के गुर सिखाये। बाजार में बढ रही ब्रांड प्रतिस्पर्धा के दौर में मैनजमेंट के छात्र पढाई पूरी करने के बाद बाजार में अपनी योग्यता को निखारने के लिए कुछ अलग करना होगा तभी प्रतिस्पर्धा के दौर में वह बाजार में बने रह सकेंगे। यह बात उन्होंने कार्यशाला के दौरान कही।

कार्यशाला के दौरान इनसाइट ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमेटड के एमडी सिद्धान्त गौर ने बताया कि बाजार की धाराणा काफी विस्तृत है और इसमें अपने आप को निखारने के लिए रोज कुछ नयी सीख की जरूरत होती है। बाजार में आयेदिन आने वाली नयी तकनीक के साथ तालमेल करने से लोग अपने कौशल के और अधिका निखार सकते है।

कार्यशाला के दौरान आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स के सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन, सीएफओ बीडी सक्सेना, रजिस्ट्रार पीके सिंह, संस्था के डायरेक्टर अरूण शुक्ला, नवीन उप्रेती, अनुराग श्रीवास्तव, अविष्कार गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, प्रिंयका कालरा, डाक्टर प्रेरणा त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, दीक्षा मिश्रा, लुबना किदवई, सुनीता शुक्ला तरून बोस सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com