MP : अब तक 19.54 लाख किसानों ने जमा किए कर्जमाफी के फार्म

भोपाल : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अपने वचन पत्र में किए गए चुनावी वादे को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी के तहत प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना का क्रियान्वयन जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें इन दिनों किसानों से कर्जमाफी के फार्म भरवाए जा रहे हैं। यह काम आगामी पांच फरवरी तक जारी रहेगा। अब तक प्रदेश में 19.54 लाख किसानों ने कर्जमाफी के फार्म जमा कर दिए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसानों में भरपूर उत्साह है। योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेशभर में 19 लाख 54 हजार 219 किसानों ने ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं। जमा हुए आवेदन-पत्रों में 60.11 प्रतिशत हरे, 35.01 प्रतिशत सफेद और 4.88 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं। अभी तक 11 लाख 74 हजार 868 हरे, 6 लाख 84 हजार 209 सफेद और 95 हजार 324 गुलाबी आवेदन भरे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना की निर्धारित क्रियान्वयन प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र आगामी पांच फरवरी तक प्राप्त किये जायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com