हैदरगढ़-बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को हैदरगढ पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दिन में करीब साढे ग्यारह बजे बडी नहर कनवा पुल के पास वाहन चैकिंग करते समय बिना नंबर की मैक्सिमो छोटा हाथी की तलाशी लेने पर सात बोरों में भरे तीन सौ चौबीस कछुओं को बरामद किया तथा वाहन चालक दुर्गेश पुत्र जितेन्द्र निवासी ज्ञानमती खेड़ा थाना कोतवाली हैदरगढ, रबीना पत्नी दिलीप निवासी पकडी थाना पीपरपुर अमेठी व मुग्गो पत्नी छिद्दा कंजड निवासी मोहल्ला गाँधी नगर कस्बा जगदीशपुर जिला अमेठी को गिरफ्तार कर लिया, तथा दो अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस कर रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु अ स 20/19 धारा 3/39/48A/49/51/52 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। हैदरगढ कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बरामद कछुओं की कीमत लाखों में है, इनकी तस्करी का जाल नेपाल, पंश्चिम बंगाल, बांग्लादेश से लेकर चीन तक फैला है ।इन अभियुक्तों की संलिप्तता कहां तक है, जाँच के बाद पता चलेगा । कार्यवाही टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह, उप निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक लालता प्रसाद, कांस्टेबल विवेक वर्मा तथा महिला कांस्टेबल किरन को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अशोक कुमार ने शाबाशी दी, तथा बरामद कछुओं को वन विभाग के रेन्जर आर पी सिंह को सौंप दिया गया है ।आर पी सिंह ने बताया कि सौंपे गए कछुओं के बारे में सीजेएम बाराबंकी का जो भी आदेश होगा, उसका अनुपालन किया जायेगा।