अब फोन पर मिलेगी परिवार नियोजन की जानकारी

‘अंतरा’ पर किसी भी जिज्ञासा का समाधान मिलेगा टोल फ्री नंबर पर
10 और स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाएगी ‘अंतरा’ छाया की सुविधा

बाराबंकी : भारत सरकार द्वारा दो नवीन गर्भ निरोधक – त्रैमासिक इंजेक्शन ‘अंतरा’ और साप्ताहिक गोली “छाया” की शुरुआत की गयी थी। जनपद में त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा की शुरुआत जिला महिला चिकित्सालय में 2018 – 2019 से की गयी थी ताकि दंपत्तियों को बढ़ती हुई गर्भनिरोधकों की जरूरतों के विकल्पों में विस्तार किया जा सके। अंतरा इंजेक्शन जो कि एक बहुत ही प्रभावी गर्भनिरोधक है लेकिन यह इंजेक्शन लेने से कभी—कभी मासिक धर्म में परिवर्तन जैसे अधिक रक्तस्राव, लम्बी अवधि तक रक्तस्राव, कम रक्तस्राव या फिर मासिक धर्म का बंद हो जाना हो सकता है। इन सभी समस्याओं के कारण लाभार्थी घबरा जाती है और अगला इंजेक्शन नहीं लगवाती। इस कारण उन्हे अनचाहा गर्भ ठहरने की सम्भावना फिर से बढ़ जाती है। यदि ऐसी स्थिति में महिला को उचित परामर्श मिलता है तो वह सम्भवतः इन बदलाव के बावजूद अंतरा लगवाना जारी रखती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अंतरा केयर लाइन का संचालन किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अम्बरीश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब महिलाओं की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए एक टोल फ्री नम्बर 1800-1033-044 जारी किया गया है जिस पर लाभार्थी द्वारा ज़रूरत पड़ने पर स्वयं भी फोन किया जा सकता है। तथा अंतरा से समबन्धित अपनी समस्याओं का समाधान पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अंतरा से संबन्धित सेवाएँ जिला महिला चिकित्सालय सहित फतेहपुर, रामनगर, देवा, दरियाबाद, रामसनेहीघाट टिकैतनगर, सतरिख, सिरौलीगौसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी संचालित होने जा रही है। जिससे महिलाएं गर्भनिरोधक के इस साधन का प्रयोग भी कर सके।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पकंज कुमार द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि वह अपने मंडल और जिले की समस्त इकाईयों जहां इस इंजेक्शन का लाभ दिया जा रहा है इस हेल्पलाइन की सूचना प्रदर्शित करवाएँ तथा लाभार्थियों के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सके।

केयर लाइन से संबंधित मुख्य बातें

1. यह निशुल्क टेलिफोनिक परामर्श सेवा, जिसका नंबर 1800 103 3044 है, केवल उन्ही महिलाओं के लिये है जिन्होंने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है।
2. अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी को इस निशुल्क नम्बर पर (1800 103 3044) फोन करके अपना नाम पंजीकृत करवाना है ताकि उन्हें उसके बाद समय पर इन्जेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे।
3. पंजीकृत होने के बाद महिला केयर लाइन से एक जुड़ाव महसूस करती है क्योंकि इंजेक्शन संबंधी उसके मन में जो भी सवाल उठते हैं या माहवारी संबंधित जो भी बदलाव आते हैं, उनका उसे उचित जवाब मिलता है, साथ ही अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है।
4. केयर लाइन कोई भी समस्या होने पर उचित परामर्श के साथ-साथ संदर्भन से सम्बन्धित जानकारी भी देती है।
5. लाभार्थी द्वारा दी गई समस्त सूचनाएँ गोपनीय रखी जाती हैं।
6. केयर लाइन पर लाभार्थी अंतरा संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिये कॉल कर सकती है।
7. टोल फ्री नम्बर की सुविधा निःशुल्क है और वह सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक परामर्श हेतु उपलब्ध है।
8. लाभार्थी के मोबाइल नम्बर का प्रयोग किसी भी व्यावसायिक प्रयोजन या व्यक्तिगत हित के लिए नहीं किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com