रसूल खान उर्फ पट्टी है गैंग का मास्टर माइंड
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुफिया सूचना पर आईएसआई के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो गणतंत्र दिवस से पूर्व दक्षिण भारत के कुछ नेताओं व आरएसएस के पदाधिकारियों को निशाना बनाने की नापाक साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों में से दो को दिल्ली के साकेत इलाके में दबोचा गया, जबकि एक को केरल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्तौल व छह कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों में एक वह संदिग्ध भी शामिल है जो सीमापार में हमला करने व हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले चुका। इस ऑपरेशन के मास्टर माइंड की भी पहचान हो गई है। मास्टर माइंड पाकिस्तान का अंडरवल्र्ड डॉन रसूल खान उर्फ पट्टी है। जबकि गिरफ्तार आरोपितों में अफगान निवासी वली मोहम्मद सबैफी, शेख रियाजुद्दीन उर्फ राजा उर्फ आलामी और मुहतासिम सीएम उर्फ थस्लीम शामिल हैं। वली मोहम्मद अफगानिस्तान के मुजार-ए-शरीफ का रहने वाला है। शेख रियाजुद्दीन दिल्ली के मदनगीर, डीडीए फ्लैट का रहने वाला है। जबकि मुहतासिम केरल के कासरगौड का रहने वाला है।
कौन है रसूल खन उर्फ पट्टी
रसूल खान अंडरवर्ल्ड के बड़े डॉन में से एक है। वह वर्ष-2003 में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या का मुख्य षड्यंत्रकारी था। इसके अलावा गुजरात व केरल के भी करीब आधा दर्जन मामलों में उसका नाम आया था। हालांकि सीमापार से ऑपरेशन को अंजाम देने के कारण एजेंसियां उससे जुड़े सबूत एकत्र नहीं कर सकीं। रसूल ने सीएम उर्फ थस्लीम के जरिए नेटवर्क खड़ा किया। ऐसे में जब थस्लीम और वली की गिरफ्तारी को बाद हुई पूछताछ के दौरान रसूल के बारे में जानकारी मिली। पुलिस को आरोपितों के पास से तीन फोन सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं, जिसकी जांच कर इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।