यूपी के कैबिनेट मंत्री ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और कुंभ को बताया ड्रामा
वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और कुंभ सरकार का ड्रामा है। इससे देश की जनता का कोई भला नहीं होने वाला है। ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को वाराणसी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 फरवरी तक आरक्षण का बंटवारा नहीं किया जाता है तो उसी दिन वाराणसी में आयोजित सभा में आर-पार की लड़ाई का शंखनाद होगा। 24 फरवरी को 80 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा चाहेगी तभी गठबंधन के साथ जाएंगे।
अपने बयानो के लेकर चर्चा में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ने मीडिया के सामने विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने गरीबों से आह्वान किया कि जो नेता तुम्हें आग में झोंकने की कोशिश करे उसे आग में झोंक देना। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप गांधीवादी नहीं है? इस पर उन्होंने कहा कि जब कभी गरम दल का साथ भी होना चाहिए। देश की आजादी में गरम दल के नेताओं का बड़ा योगदान था। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वो प्रवाली नहीं भारतीय हैं। आमंत्रण नहीं मिला है। अगर मिलता भी तो वो इस आयोजन में शामिल नहीं होते।