एडीलेड : एमएस धोनी (87*) और केदार जाधव (61*) की उम्दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है। इस प्रारूप में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में विश्व चैंपियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी। पिछली बार भारत को 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था। केदार जाधव ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बल्ला थमाया। कंगारू टीम 48.4 ओवर्स में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने चार गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धोनी और जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई। धोनी ने 74 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस सीरीज में लगातार तीसरा और कुल 70वां वनडे अर्धशतक है।
ऐसे जीती टीम इंडिया
युजवेंद्र ने खूब की ‘चहल’कदमी, 6 खिलाड़ियों को निपटाया
इससे पहले युजवेंद्र चहल (10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 48.4 ओवर 230 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करके दिया। भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स एलेक्स कैरी और आरोन फिंच को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ी। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (34) और शॉन मार्श (39) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया।
दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे थे कि तभी युजवेंद्र चहल ही फिरकी का जादू चला। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया।
चहल ने पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मार्श को धोनी से स्टंपिंग आउट कराया। तीन गेंद बाद उन्होंने ख्वाजा का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। चहल ने फिर मार्कस स्टोइनिस (10) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया। यहां से ग्लेन मैक्सवेल (26) ने पीटर हैंड्सकोंब (58) के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े ही थे कि तभी शमी ने ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। उन्होंने मैक्सवेल को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया। कुमार ने शानदार डाइविंग कैच लपका। मोहम्मद शमी ने बिली स्टानलेक को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। टीम इंडिया की तरफ से चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।