नई दिल्ली : हथियारबंद बदमाशों ने दिल्ली में घुसते ही जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। तड़के सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन समयपुर बादली रेलवे स्टेशन से पहले रुक गई। इस बीच चार-पांच बदमाश ट्रेन के दो एसी कोच में चढ़े। आरोपितों ने यात्रियों की गर्दन पर चाकू लगाकर 10 से 12 लोगों से उनका कैश, मोबाइल, पहने हुए जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिया। बदमाश करीब 15 मिनट तक ट्रेन में तांडव मचाते रहे। ट्रेन के चलते ही बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। ट्रेन जब सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मामले की सूचना सब्जी मंडी रेलवे थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने लूटपाट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जम्मू तवी से दिल्ली के सराय रोहिल्ला आने वाले दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार शाम करीब 7.30 बजे जम्मू से दिल्ली के लिए चली थी। इस बीच गुरुवार तड़के करीब 3.20 बजे ट्रेन सिग्नल नहीं मिलने के कारण समयपुर बादली रेलवे स्टेशन से पहले सूनसान जगह पर रुक गई। इस बीच बी-3 और बी-7 में चार-पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घुस गए। बदमाशों ने सोते हुए यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। आरोपियों ने यात्रियों की गर्दन पर चाकू रखकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने दोनों बोगियों से करीब 10 से 15 यात्रियों से उनके मोबाइल, सोने की चेन अन्य जेवरात, कैश और अन्य कीमती सामान लूटा। इस बीच ट्रेन चली तो बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।
पुलिस लूटपाट का शिकार हुए यात्रियों की सूची तैयार कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर रेलवे डीसीपी दिनेश गुप्ता के अनुसार समयपुर बादली के आउटर सिग्नल पर ट्रेन के रुकते ही तीन-चार बदमाश चढ़े और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सब्जी मंडी रेलवे थाने में लूटपाट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। दुरंतो ट्रेन में लूटपाट के मामले में भले ही पुलिस तीन-चार बदमाशों द्वारा लूटपाट करने की बात कर रही हो लेकिन ट्रेन में मौजूद यात्रियों का आरोप है कि बदमाशों की संख्या तीन-चार नहीं बल्कि 10 से 15 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने भी डकैती के मामले को लूट में दर्ज कर लिया। घटना को लेकर यात्रियों में खासा रोष है। उनका कहना है कि दिल्ली में ट्रेन को लूट लिया गया और पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।