कानून मंत्री ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया
रायबरेली : प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा से टकराने की ताकत किसी भी दल और गठबंधन में नहीं है। गठबंधन केवल भयवश बन रहा है। पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं और पूरी दुनिया में कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा नंबर एक पर है। पाठक ने बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान में समारोह के बाद पत्रकारोंं से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद 70 साल में सवर्ण की चिंता केवल भाजपा ने की है। एक सवाल के जबाब में पाठक ने कहा कि सवर्ण आरक्षण कोई लॉलीपॉप नहीं है कि पांच मिनट में कोई इसे खा जाय, इसे काफी सोच विचार के बाद बनाया गया है, दोनों सदनों में पास होने के बाद संविधान में संशोधन के इसको लागू किया जा रहा है, जो कही से भी नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही प्रदेश में असली जामा पहनाया जाएगा।
इसके पूर्व बृजेश पाठक ने जिला पंचायत सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों की बौदलत हम सब सुरक्षित हैं और समाज का कर्तव्य है कि इनका समुचित आदर और सम्मान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये सीमा के प्रहरियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रही है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व कई नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।