सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांगी सुरक्षा, सुनवाई कल
नई दिल्ली : केरल के सबरीमाला मंदिर में पिछले 2 जनवरी को प्रवेश करनेवाली महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर कल यानि 18 जनवरी को सुनवाई करेगा। याचिका कनक दुर्गा और बिंदु अम्मानि ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि उनके मंदिर में प्रवेश करने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया था। इसकी वजह से दोनों महिलाएं छिपकर रह रही थीं। कनक दुर्गा की पिछले 14 जनवरी को उसकी सास ने पिटाई की थी।
28 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने 4-1 के बहुमत से फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं के साथ काफी समय से भेदभाव होता रहा है। महिला पुरुष से कमतर नहीं है। एक तरफ हम महिलाओं को देवी स्वरुप मानते हैं दूसरी तरफ हम उनसे भेदभाव करते हैं। कोर्ट ने कहा था कि बायोलॉजिकल और फिजियोलॉजिकल वजहों से महिलाओं के धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता को खत्म नहीं किया जा सकता है। तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा समेत चार जजों ने कहा था कि ये संविधान की धारा 25 के तहत मिले अधिकारों के विरुद्ध है।