नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान में मिले अवार्ड के फर्जी होने के विवाद पर कटाक्ष किया है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री फर्जी अवार्डों से अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने क्या काम किये हैं, 5 साल में अंदाजा इससे लग जाता है कि जिस फिलिप कोटलर अवार्ड के नाम पर तारीफ बटोरी जा रही थी वह भी ‘डिग्री’ की तरह ‘फर्जी’ निकली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान में मिले अवार्ड विवाद पर कटाक्ष किया। सिसोदिया ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया (ट्वीटर) के माध्यम से कहा कि कहां नोबल अवार्ड का सपना था, लेकिन अब हालात ये है कि अलीगढ़ की एक फर्जी पते वाली कम्पनी के अवार्ड से काम चलाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान में मिले फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियां उन पर कटाक्ष कर रही हैं।