नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के गुलबर्गा सोसाइटी दंगा मामले में जाकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई 4 हफ्ते टाल दी है। याचिकाकर्ता ने सुनवाई टालने की मांग की थी। जाकिया जाफरी गुजरात के पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी हैं। जाफरी ने गुजरात दंगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दूसरे राजनेताओं और नौकरशाहों को एसआईटी की ओर से क्लीन चिट देने के फैसले को चुनौती दी है। गुजरात के गुलबर्गा सोसाइटी में 2002 में दंगों के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे। जाकिया जाफरी ने आरोप लगाया था कि इन दंगों के पीछे बड़ी आपराधिक साजिश रची गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट ने 2013 में नरेंद्र मोदी और 56 लोगों को क्लीन चिट दे दी थी। ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकिया जाफरी ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। गुजरात हाईकोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में जाकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी थी। गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।