नई दिल्ली। केरल में पिछले चार महीनों से चल रहे सबरीमाला आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कोल्लम में एक रैली को संबोधित करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। कोल्लम में कथित उच्चजाति नायर लोगों का बाहुल्य है और यह क्षेत्र कम्युनिस्टों का गढ़ माना जाता है। मोदी कोल्लम में आसपास के कई लोकसभा क्षेत्रों के करीब एक लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सबरीमाला बचाओ आंदोलन के दौरान नायरों का झुकाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर हुआ है तथा नायर सर्विस सोसायटी ने सवर्ण जाति के गरीब लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है।
हालांकि प्रधानमंत्री इस महीने के शुरु में सबरीमाला जाने वाले थे लेकिन वहां हालात ठीक नहीं होने के कारण उनका दौरान रद्द कर दिया गया था। एक साक्षात्कार में मोदी ने सबरीमाला मंदिर की परंपरा का सम्मान करने की बात कही थी। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अयप्पा भक्तों के आंदोलन का समर्थन किया था। मोदी कोल्लम में विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शुभारंभ करने के बाद शाम को राजधानी तिरुवनंतपुरम जाएंगे। वहां वह पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा में कल कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करने के बाद कोल्लम जाएंगे।