जेएनयू के देशविरोधी नारेबाजी मामले में चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। स्पेशल सेल ने इसके लिए कल यानी 13 जनवरी को जरूरी अनुमति ले ली थी। पटियाला हाउस कोर्ट इस चार्जशीट पर 15 जनवरी को विचार करेगा। करीब 1200 पन्नों की इस चार्जशीट में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आरोपित बनाया गया है। चार्जशीट को दिल्ली पुलिसेशल सेल कोर्ट में एक ट्रंक में भरकर लाई थी। चार्जशीट में सात अन्य कश्मीरी छात्रों के भी नाम शामिल हैं। चार्ज शीट में देशद्रोह, धोखाधड़ी, इलेक्ट्रॉनिक धोखाधड़ी, गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होना, दंगा भड़काने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 09 फरवरी,2016 को जेएनयू कैम्पस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल यह तीनों जमानत पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com