छपरा(बिहार) : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना एवं सरस्वती के पावन संगम तट पर लगने वाले कुम्भ मेला -2019 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए छपरा से प्रयागराज जाने के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। 09003 छपरा-झूसी विशेष गाड़ी 01, 03, 05 एवं 06 फरवरी,2019 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झूसी 00.15 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी छपरा से औड़िहार तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी,वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी ।
09005 छपरा-झूसी विशेष गाड़ी 01, 02 एवं 05 फरवरी,2019 को छपरा से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झूसी 08.25 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी छपरा से औड़िहार तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी,वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी ।09002 झूसी -छपरा विशेष गाड़ी 02 एवं 05 फरवरी, 2019 को झूसी से 02.40 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी स्टेशनों तथा औड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी। 09004 झूसी -छपरा विशेष गाड़ी 02, 04, 06 एवं 07 फरवरी, 2019 को झूसी से 13.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 02.00 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी स्टेशनों तथा औड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।