गोरखपुर : कैम्पियरगंज के चौमुखा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर से शुक्रवार को शुरू हुए ‘कैम्पियरगंज नगर पंचायत बनाओ हस्ताक्षर अभियान’ में लोगों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। तीन दिवसीय अभियान के अंतिम दिन रविवार को 700 हस्ताक्षर युक्त पोस्टकार्ड तैयार हुए, जिसे शासन को भेजा जायेगा। कैम्पियरगंज के चौमुखा को नगर पंचायत बनाने के लिए विगत कई वर्षो से मुहिम चली आ रही है। शासन ने नगर पालिका बनाने को सर्वे रिपोर्ट भी मंगाया लेकिन नतीजा जस का तस होने के कारण कैम्पियरगंज वासी उपेक्षा का शिकार हो गये। जिस पर कैम्पियरगंज के युवाओं ने हिम्मत दिखाई और पर्चा वितरण से अभियान शुरू किया। नतीजा यहां तक पहुंचा कि तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की चलाकर शासन प्रशासन को ध्यान दिलाया।
कैम्पियरगंज कस्बा के विनय जायसवाल, देवेश श्रीवास्तव, प्रशांत जायसवाल, पंकज जायसवाल, वासुकीनाथ, रवि त्रिपाठी, हिमांशु, रंजय सिंह, मोहित, नीरज, दीपक, रजत, जगदंबा सहित अन्य युवाों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर नगर पंचायत बनाने का मुहिम छेड़ा है। युवाओं ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में तैयार पोसटकार्ड शासन को भेजा जायेगा।