लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में 10 सूचना आयुक्तों के पद खाली हैं। इस कारण प्रतीक्षारत केसों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सेलेक्शन कमिटी भी नहीं बनाई गई है। यह बात सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने शनिवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में धरना प्रदर्शन के दौरान कही। शुक्ला ने बताया कि असोसिएशन काफी दिनों से रिक्त सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की मांग उठा रहा है। रिक्त दस पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में सरकार को जल्द इस बार कदम उठाना चाहिए।
इस दौरान डीएम के प्रतिनिधि के जरिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव, प्रमुख प्रशासनिक सुधार विभाग, शासन, मुख्य सूचना आयुक्त, राज्य सूचना आयोग और नेता विपक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें जल्द कदम उठाने का भरोसा जताया गया है। कार्यक्रम के दौरान संरक्षिका उर्वशी शर्मा, तनवीर अहमद सिद्दीकी, राजेश चतुर्वेदी, रामस्वरूप यादव, केदारनाथ सैनी, उमाशंकर मौर्य, हसन अब्बास, मनोज मौर्या आदि मौजूद रहे।