‘ह्यूमन एचीवर अवार्ड 2019’ से सम्मानित किये गये पत्रकार शाहिद सिद्दीकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार चीफ शाहिद सिद्दीकी को समाज सेवा, राष्ट्र सेवा व मानवाधिकार सेवा के लिए ‘ह्यूमन एचीवर अवार्ड-2019’ से सम्मानित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के तत्वाधान में 6 जनवरी को नई दिल्ली के होटल रेडिशन ब्लू प्लाजा में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के दौरान श्री सिद्दीकी व अन्य हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महासम्मेलन के चेयरमैन व संयोजक पं. मोहित नवानी ने शाहिद को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, 10 देशों की 50 हस्तियों अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ‘नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड’ एवं भारत के 22 प्रदेशों की 150 विभूतियाँ को राष्ट्रीय स्तर पर ‘हयूमन एचीवर अवार्ड-2019’ प्रदान किया गया। श्री शाहिद को सम्मान प्रदान किये जाने के बाद उनके परिवारीजनों, पत्रकार साथियों एवं अन्य नागरिकों द्वारा श्री सिद्दीकी को बधाई देने का दौर भी शुरू हो गया। विदित हो कि शाहिद सिद्दीकी विगत कई वर्षों से पत्रकारिता से जुड़कर समाजसेवा में योगदान दे रहे हैं, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने लोगों की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने में इनका विशेष योगदान रहा है और इसके लिए वे सतत् प्रयासरत रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com