वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की खास मौजूदगी रही। शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेने आए हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। वाराणसी में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का संकेत देकर हार्दिक पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता के दिल में प्रधानमंत्री को लेकर आक्रोश है। लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हार्दिक ने कहा कि जनता इस बार भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ नहीं सत्ता के खिलाफ मन बना रही है। वाराणसी में आगमन से जुड़े सवाल पर हार्दिक ने बेबाकी से कहा कि जब किसी को मां गंगा बुला सकती हैं, तो मैं क्यों नहीं आ सकता।
हम यहां अपने लोगों से मिलने, गरीबों किसानों की समस्याओं को जानने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से लोकसभा लड़ने से जुड़े सवाल पर हार्दिक ने इनकार कर दिया। लखनऊ में सपा-बसपा के गठबंधन से जुड़े सवाल पर हार्दिक ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का मामला है। अगर वो साथ हैं तो हो सकता है यह प्रदेश के हित में हो। लोकसभा चुनाव में किसका साथ देंगे तो उन्होंने कहा कि हम सत्ता के खिलाफ हैं। हर जगह अलग-अलग मामला है। हमें समस्याओं को लेकर चलने दीजिए हम उसके समाधान के लिए निकले हैं।