
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाते हुए कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से कमर कस लें, ताकि चुनाव में गठबंधन को अधिकाधिक सीटें मिले और देश में समता मूलक समाज की स्थापना हो सके। जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने आगे बताया कि 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती का 63वां जन्मदिन जो जनकल्याणकारी दिवस के रूप में पार्टी द्वारा नगर के कलेक्ट्रेट के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क में धूमधाम से सुबह 10 बजे से मनाया जाना सुनिश्चित हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जन्मदिन कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर समारोह को सफल बनाने का कार्य करें।