छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन के रास्ते रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि 14 जनवरी से ट्रेन का परिचालन सहरसा से छपरा-वाराणसी के रास्ते किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05595-05596 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन सहरसा से 14 जनवरी से चलेगी, सहरसा से प्रयागराज के झूंसी रेलवे स्टेशन तक 6 ट्रिप पर चलेगी कुंभ स्पेशल। सहरसा से यह ट्रेन झूंसी रेलवे स्टेशन के लिए जनवरी में 14 और 20 को, फरवरी में 3, 9 और 18 तारीख को और 3 मार्च को दोपहर 1 बजे खुलेगी। झूंसी रेलवे स्टेशन से सहरसा जं के लिए जनवरी में 15 और 20 तारीख को, फरवरी में 4, 10 और 19 तारीख को और 4 मार्च को चलेगी। सहरसा से दोपहर 1 बजे खुलकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह पांच बजे झूंसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। झूंसी रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 2 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे जिनमें 16 सामान्य कोच होंगे। सहरसा से खुलकर यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, वाराणसी और झूंसी रेलवे स्टेशन जाएगी।