इसी बीच बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बिहार में जल्द सवर्ण आरक्षण लागू करने की मांग की है। कादरी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जब सवर्ण आरक्षण लागू कर दिया तो बिहार में इसे लाने में क्यों देर हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सभी दलों से बात कर जल्द सवर्ण आरक्षण को लागू करें।
इधर, राजद की ओर से लगातार सवर्ण आरक्षण का विरोध किया जा रहा है, जबकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने इसका समर्थन किया है। जाहिर है इस मसले पर महागठबंधन में राजद अकेला पड़ गया है।