नई दिल्ली : रेलवे कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलाहाबाद और आनंद विहार के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 15 जनवरी से इलाहाबाद से जबकि आनंद विहार से 16 जनवरी से चलेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन कुल 24 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद से 8.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 15, 16, 21, 22 जनवरी, 4, 5, 10, 11, 19 और 20 फरवरी तथा 4 व 5 मार्च को चलेगी। इलाहाबाद से यह चलकर अगले दिन प्रातः 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 16, 17, 22, 23 जनवरी, 5, 6, 11, 12, 20, 21 फरवरी, 5 और 6 मार्च को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 5.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। दो एसी टू टायर, नौ एसी थ्री टीयर, चार स्लीपर क्लास, चार सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांगों के लिए दूसरी श्रेणी के सह-सामान वैन कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।