नई दिल्ली : दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर बाजार की एक दुकान में गुरुवार की मध्यरात्रि लगी आग से करीब 100 झुग्गी- झोपड़ियां खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के सूत्रों के मुताबिक लगभग मध्यरात्रि को एक कॉल आया कि लकड़ी का कच्चा सामान रखने वाले तीन मंजिला इमारत में आग लग गई है। आग को काबू पाने के लिए 30 दमकलों की मदद ली गयी, लेकिन आग पर काबू करने में चार घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आग में फंसे लोग अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। झुग्गियों में से रात बारह बजे ये आग शुरू हुई जो धीरे-धीरे फैलती चली गई और इसकी चपेट में बिल्डिंग आ गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में लकड़ी और पेंट होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गई। आग कैसे लगी, उसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।