लखनऊ : यूपी 100 डॉयल का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी ओपी सिंह ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि पीआरबी के रिस्पॉन्स टाइम में लगातार सुधार हो रहा है। जवान इसी तरह आगे भी लोगों की मदद करते रहें। गुरुवार को यूपी 100 भवन में आयोजित ‘प्रस्तुतिकरण एवं प्रेस वार्ता’ को डीजीपी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिन हो रात, एक कॉल पर लोगों की मदद करने के लिये हमेशा ही यूपी 100 के जवान पहुंचते हैं। उनके सामने जाम से लेकर अन्य कई समस्याएं होती हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारी के वह हमेशा तत्पर रहे हैं।
वर्तमान समय में ‘यूपी 100 डॉयल के नाम से पहचान बना चुकी ‘डॉयल 100’ आपातकालीन सेवा के दो वर्ष होने होने के उपलक्ष्य में 10 जनवरी 2019 को दूसरी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। समारोह का आयोजन शहीद पथ स्थित डॉयल 100 के मुख्यालय में किया गया था। दूसरी वर्षगांठ पर तमाम पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पहले भव्य कार्यक्रम में यूपी के नये डीजीपी ओपी सिंह की कमी महसूस हो रही थी, लेकिन इस दूसरे समारोह में डीजीपी की उपस्थिति ने चार चाँद लगा थे। इस कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई दिनों से ही चल रही थीं।