इन दिनों तो बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों के रीमेक का ही दौर चल रहा है. ऐसे में हाल ही में खबर सामने आई है कि जल्द ही डेविड धवन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म कुली नं. 1 का भी रीमेक आने वाला है. जी हाँ… इन दिनों इस फिल्म पर काम भी शुरू हो गया है. फिल्म जुड़वाँ की तरह ही इस फिल्म में भी वरुण धवन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए वरुण अपने पापा डेविड धवन के साथ पहली बार काम करेंगे.
हाल ही में ये खबर सामने आई है कि इस फिल्म में वरुण के साथ कोनसी एक्ट्रेस दिखने वाली हैं. सूत्रों की माने तो सारा अली खान वरूण धवन के साथ फिल्म में नज़र आ सकती हैं. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान का ही नाम सबसे आगे आ रहा है.
वैसे जब सारा कॉफी विद करण के सीज़न 6 में गई थी तो उन्होंने कहा था कि वह वरूण धवन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. वरुण के साथ काम करना सारा का सपना है कि वे और वरूण साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएं. हालाँकि अब तक इस फिल्म के लिए सारा के नाम की कोई पुष्टि नहीं हुई है.