लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी जाएंगे। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गीत रामायण कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ शामिल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वदेश दर्शन योजना के तहत सारनाथ विकास के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। 10 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद से शाम को वाराणसी पहुंचेंगे। स्वदेश दर्शन योजना के कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद संत कबीर मार्ग स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित गीत रामायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
11 जनवरी को सुबह मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों के लिए निरीक्षण के लिए ऐढ़ें स्थित टेंट सिटी, हस्तकला संकुल और बड़ालालपुर स्टेडियम का दौरा करेंगे। इसके बाद हस्तकला संकुल में समीक्षा बैठक भी करेंगे। दोपहर में वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के निमित्त दो दिवसीय गीत रामायण का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस करेंगे। गीत रामायण की संगीत में प्रस्तुति श्रीधर फड़के और आनंद मांगूलकर और साथी कलाकार देंगे।
राज्यपाल और दो मुख्यमंत्रियों के आगमन के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन
राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गुरुवार के आगमन के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत शाम छह बजे से रात 11 बजे तक पिपलानी कटरा से लहुराबीर चौराहा के बीच आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पिपलानी कटरा से लहुराबीर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों को रामकटोरा से नाटी इमली की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। इसी तरह मैदागिन चौराहा से वाहनों को कबीरचौरा की तरफ न भेज कर गोदौलिया, रामापुरा होते हुए बेनियाबाग की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। इसके अलावा शहर में तीनों वीआईपी के विभिन्न स्थलों पर आवागमन के समय प्रस्थान से 10 मिनट पहले और 10 मिनट बाद तक सड़क की एक लेन का ट्रैफिक रोक दिया जाएगा