नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्वी लोकसभा प्रभारी दिलीप पांडेय ने एक बार फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 45 हजार अनुबंधित शिक्षकों को तत्काल स्थाई करने की मांग की है। पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया। पांडेय ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की कि अगर मोदी सरकार नए रोजगार पैदा करने में सक्षम नही है तो कम से कम उन 45 हजार अनुबंधित शिक्षकों को ही स्थाई कर दें। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की आप सरकार के तहत सभी 28 कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने प्रस्ताव पारित करके भेज दिया है। लेकिन मोदी सरकार ने अब तक शिक्षकों को न्याय नहीं दिया। उन्होंने इस मामले में दिल्ली के सातों सांसदों की चुप्पी को निंदनीय बताया। उल्लेखनीय है कि गत रात पांडेय और आप के बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे 16 शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया था।