पीएम मोदी आज आगरा में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। यह करीब दो घंटे का कार्यक्रम है। वह दोपहर लगभग सवा तीन बजे खेरिया हवाई अड्डे पर अपने राजकीय विमान से उतरेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो भी रहेंगे। खेरिया एयरपोर्ट से कोठी मीना बाजार तक छतों पर सुरक्षा (रूफ टॉप सिक्योरिटी) भी रहेगी। डी के अंदर सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रैली स्थल पर मेटल डिटेक्टर मशीनें लगाई जाएंगी। इनके भीतर से होकर ही प्रवेश दिया जाएगा।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, आठ जिलों से मंगाया गया फोर्स
चेकिंग के लिए महिला पुलिस भी लगाई जाएगी। खुफिया एजेंसियां पहले से सक्रिय कर दी गई है। बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) और डॉग स्क्वाड निरंतर चेकिंग कर रहे हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) भी तैनात होगा। प्रधानमंत्री मोदी की रैली की सुरक्षा के लिए आगरा जोन के आठों जिलों से फोर्स मंगाई गई है। इनमें 1500 कांस्टेबल, 20 डिप्टी एसपी, 10 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और सात पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। एडीजी जोन अजय आनंद ने पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रैली स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी लव कुमार और एसएसपी अमित पाठक भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।