श्रीलंका को अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस टेस्ट टीम में कुसल परेरा की वापसी हुई है। वहीं वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले दनुष्का गुनाथिलाका को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले कुसल परेरा को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
कुसल परेरा टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और एक बेहतरीन शतक लगाकर खूब प्रभावित किया था। वनडे सीरीज में उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका की टेस्ट टीम में इसके अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वैसे काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस टेस्ट टीम में बल्लेबाज के तौर पर सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, लहिरू कुमारा, कुसन रजिथा और दुश्मंता चमीरा शामिल हैं। स्पिनर के तौर पर टीम में दिलरूवान परेरा और संदकन मौजूद हैं तो तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दुष्मंता चमीरा संभालेंगे।
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 24 जनवरी को ब्रिस्बेन में खेलना है जबकि दूसरा टेस्ट मैच एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस टेस्ट सीरीज के लिए काफी बदलाव किए हैं। टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है। ।
श्रीलंका की टेस्ट टीम-
दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वा, धनंजय डी सिल्वा, लहिरू थिरिमने, सदीरा समरविक्रामा, दिलरूवान परेरा, लक्षण संदाकन, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, कसुन रजीथा, लहिरू कुमारा और नुवान प्रदीप।