लखनऊ : सवर्णों को मिलने वाले 10 फीसदी आरक्षण में से सपा नेता आजम खान ने मुसलमानों के लिए 5 फीसद आरक्षण की मांग की है। आजम खान का कहना है कि सवर्णों से ज्यादा पिछड़ापन मुसलमानों में है, इसीलिए तो इस 10 फीसदी आरक्षण में 5 फीसदी आरक्षण मुसलमानों के लिए होना चाहिए। आजम खां ने कहा, संसद ने सच्चर आयोग बनाया था, दस साल पहले आयोग यह रिपोर्ट दे चुका है कि मुसलमानों की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक स्थिति दलितों से भी बदतर है, इसलिए हमने मांग की थी कि हमें दलितों की श्रेणी में कर दिया जाए ताकि उन्हें वे सहूलियतें मिल जाएं जो दलितों को मिलती हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हुआ।’