पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत जनपद में जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर में मिले। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। यह घटना जहानाबाद थानाक्षेत्र स्थित गांव बेनीपुर की है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव कमरे में मिले हैं। पांच शवों को मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषन सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरु कर दी। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेनीपुर गांव में रहने वाला वेगराज रेलवे से सेवानिवृत्त है। वह अपने अन्य परिवार के साथ यहां रहता है, जबकि तीन बेटे एटा में रहते हैं। मंगलवार को कमरे में वेगराज (60), उसकी पत्नी रामवती (55), बेटा नेमचंद (38), पुत्रवधू ममता (35) और विवाहित बेटी गायत्री (30) के शव मिले। अभी तक जांच में यह पाया गया है कि दूध में जहर देकर एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारा है। फील्ड यूनिट टीम ने दूध का नमूना लिया। शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के बाद ही मामले का सही खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रात दो मेहमान उनके घर पर आए थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।