नई दिल्ली : भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाए कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीटीडी) अवैध कैसे है। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीटीडी) को गैरकानूनी और टीडीके (सोनिया गांधी) और बाम्बिनो (राहुल गांधी) को जारी किए गए सर्कुलर को वापस लेने के तरीके को निर्धारित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करने के लिए कह रहा हूं। यह एक अवर सचिव के अधिकार पर जारी नहीं किया जा सकता है। स्वामी ने इससे पहले भी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘टीडीके’ अर्थात ताड़का और और उनके बेटे और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बैम्बिनो’ (इतालवी में पुरुष बच्चा) कहा था।