लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने सपा-बसपा गठबंधन को भ्रष्टाचारियों की जुगलबंदी करार दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार की जुगलबंदी को प्रदेश की जनता चोर-चोर मौसेरे भाई की संज्ञा से नवाजती है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा बताए कि भ्रष्टाचारियों से उनकी क्या जुगलबंदी है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का गठबन्धन प्रदेश की सम्मानित जनता से है। भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से डरे हुए तथा अपनी सरकारों में जनधन की लूट करने वाले लोग आज गठबंधन कर सुशासन व विकास के खिलाफ मोर्चा बंदी कर रहे हैं। अपने को दूध का धुला बताने वाले लोग सीबीआई द्वारा खनन घोटाले की सच्चाई बताने के बजाय जांच पर राजनैतिक बयानबाजी के पीछे छिपना चाहते हैं। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छा होता कि सपा अपनी सरकार में हुए एक लाख करोड़ के खनिज घोटाले का हिसाब सीबीआई को बताती। खनिज घोटालों की जब पर्त दर पर्त असलियत सामने आएगी तो सपा-बसपा दोनों सरकारों के कार्यकालों में खनिज घोटालों के रूप में हुई जनधन की लूट का खुलासा होगा।