सिद्धार्थनाथ बोले, चोर की दाढ़ी में तिनका, सीबीआई ने नहीं लिया अखिलेश का नाम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है सीबीआई ने अवैध खनन घोटाले में अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया। इसके बावजूद सपा और बसपा के लोग घबरा गये हैं। इसे चोर की दाढ़ी में तिनका होने जैसी बात है। इन लोगों ने संसद के अंदर भी शोर मचाना शुरू कर दिया। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में खनन की लूट हुई है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव व मायावती चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। सपा-बसपा अब एक दूसरे के बचाव के पक्ष में उतर रहे हैं। दोनों पार्टी का गठबंधन भी इसी डर का नतीजा है।

बुआ-बबुआ की पार्टी का कोई भी बड़ा नेता मूल प्रश्न पर जवाब नहीं दे रहा है जबकि अखिलेश के कार्यकाल में खनन की लूट हुई है।उन्होंने कहा कि बसपा जब सत्ता में आयी तब कहा था कि सपा सरकार के घोटालों की जांच करायेंगे। अखिलेश ने भी कहा था कि वह बसपा कार्यकाल के घोटालों की जांच करायेंगे अब एक दूसरे को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा 2012 से 2016 तक का जवाब चाहती है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को अखिलेश यादव से पूछताछ करनी चाहिए। वहीं, उन्होंने अपना दल व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को एनडीए के महत्वपूर्ण घटक बताते हुए कहा कि ये दल हमारे साथ ही रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com