राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता में बोले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मलिक ने घाटी में हिंसक घटनाओं के लगभग समाप्त होने का दावा करते हुये कहा है कि पटना में जितनी हत्याएं एक दिन में होती हैं, उतनी जम्मू-कश्मीर में सप्ताह भर में होती है।
श्री मलिक सोमवार को उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर से एक दूसरे राज्यों में बसों के आने-जाने के लिये हुये अनुबन्ध के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर में हिंसक घटनाएं अब लगभग समाप्त हो गई हैं। हालात में सुधार का आलम यह है कि पटना में जितनी हत्या एक दिन में होती है, उतनी जम्मू कश्मीर में एक सप्ताह में होती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवा अब मूल धारा में लौट आये हैं। पत्थरबाजी और आतंकवादी संगठनों में भर्तियां बन्द हो गई हैं। वहां के लोग अब आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। राज्यपाल ने कहा कि पहले हर जुमे की नमाज पर पत्थरबाजी होती थी लेकिन अब कभी-कभी मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि युवाओं में अब खेल की ओर रूझान बढ़ रहा है। अभी चन्द दिन पहले रियल कश्मीर नाम से बनी फुटबाल की टीम ने मोहान बागान को दो के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया। मोहन बागान के कोच से इस्तीफा ले लिया गया। उस मैच को देखने 25 से 30 हजार दर्शक आये थे।आईपीएल की टीम में एक बच्चा कश्मीर का चुना गया। अगले साल उनका राज्य भी आईपीएल करवायेगा। एक बच्चे ने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया। बच्चों के खेल और अन्य सकारात्मक चीजों के प्रति बढ़ रहे रूझान को देखते हुये कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन हुर्रियत के ही कई लोग आगे आये और कहा कि बच्चे अपने मन से खेल में जा रहे हैं तो उन्हें कतई नहीं रोका जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद में कमी आने का ही नतीजा है कि चन्द दिन पहले उन्होंने डल झील पर सुरक्षा के तामझाम के बगैर एक चौनल को 50 मिनट का इन्टरव्यू दिया है। पर्यटन में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। राज्यपाल ने कहा कि वह इस मौके पर यह नहीं कहना चाहते कि कश्मीर के हालात के लिये कौन जिम्मेदार है लेकिन यह सत्य है कि 10 वर्षों से वहां के बच्चों ने सिनेमा नहीं देखा। अब सिनेमाघर खोलने के लिये लाइसेंस दिये जा रहे हैं। मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हरी झंडी दिखाकर चार एसी बसों को कटरा के लिये रवाना किया। बीते वर्ष 86 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी दर्शन करने गये और उन्होंने उम्मीद जताई कि 2019 में यह संख्या एक करोड़ के पार हो जायेगी।