गरीब बच्चों व महिलाओं को बांटे जर्सी व साड़ियां

लखनऊ। गरीबों की मदद करने से बड़ा काम कोई नहीं है। आपकी एक छोटी सी मदद उनके दुःख को थोड़ा कम कर देती है। इसी मंशा के साथ रविवार को मीडिया वेलफेयर सोसाइटी ने एक कार्यक्रम में पांच सौ महिलाओं एवं बच्चों को जर्सी एवं साड़ी का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन गांधी भवन में किया गया। कार्यक्रम मे सोसाइटी के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि वे उन गरीब लोगों तक सीधे मदद पहुंचाना चाहते है जिनके हक पर सरकारी ग्रहण लग जाता है और ऐसे लोग सियासी चाल में उलझकर सिर्फ गरीब ही बने रहते हैं। वैन न्यूज एजेंसी के एशिया एडिटर हेमंत शर्मा, वरिष्ठ गजलकार डाॅ डीएम मिश्र, सोसाइटी के सचिव त्रिनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।

20 पत्रकार एवं समाजसेवियों को भी किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में समाज के सकारात्मक विकास के लिए बेहतरीन योगदान देने वाले 20 पत्रकार एवं समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद कोरियोग्राफर साक्षी त्रिपाठी द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई। सुलतानपुर से आए वरिष्ठ गजलकार डाॅ डीएम मिश्र ने गजलों के माध्यम से सिस्टम एवं सियासत पर तंज कसा तो वहीं पूर्व एनएसजी कमांडर विभा त्रिपाठी ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनता में समाजसेवा के प्रति जोश भरने का कार्य किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम लखनऊ के पार्षद क्रमशः नरेश चैरसिया, अनुराग पाण्डे, बादशाह गाजी, अल्लाह प्यारे एवं ईरम एजूकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन फैजी यूनुश, बाराबंकी मसौली ब्लाॅक प्रमुख याशिर अराफात,  परवेज त्यागी, श्रीकान्त मिश्र, प्रवीन खरेे, सुरेश सिंह, अहमद खान, सुभाष यादव, सुरैया सिददकी आदि का मत्वपूर्ण सहयोग रहा।कार्यक्रम में मीडिया वेलफेयर सोसाइटी के महानगर अध्यक्ष लखनऊ लईक अहमद, सदस्य रजिया बेगम, हर्षित त्रिपाठी, विजय वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com