लखनऊ : यू.पी. रोडवेज इम्पलाइज यूनियन, उपनगरीय डिपो लखनऊ के प्रतिनिधियों एवं प्रबन्ध तंत्र के बीच हुई वार्ता में 11 बिन्दुओं पर सहमति बनी है। यू.पी. रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उपनगरीय डिपो के साथ 11 बिन्दुओं पर वार्ता हुई है जिसमें कई मांगो पर सकारात्मक निर्णय लिये गये हैं। इसमें नवसृर्जित मार्गों की समय-सारिणी, आय पर प्रोत्साहन का पुनः निर्धारण करने, डिपो फ्लीट में नीलाम वाहनों के बदले दूसरे वाहनों को उपलब्ध कराने, डीजल रिकवरी की अड़चनों, उपनगरीय डिपो में निगम मुख्यालय के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रोत्साहन राशि देने, उपनगरीय डिपो में कार्मिकों की बाधा दूर करने, प्राइवेट व ठेकेदारी प्रथा से मुक्त रखने व अतिकाल भत्ता क्षेत्र के अन्य डिपो की भांति लागू करने समेत 11 बिन्दुओं पर प्रबन्धतंत्र से वार्ता हुई है। प्रबन्ध तंत्र के साथ हुई वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ शाखाध्यक्ष हैदरगढ़ प्रदीप कुमार पाण्डेय, शाखाध्यक्ष सुधीर कुमार, शाखाध्यक्ष बब्लू शेख, कार्यशाला शाखा मंत्री अक्षय श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।