वरीय खिलाड़ियों की जीत से शुरूआत, आठ खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

द्वितीय  एडी पाठक स्मारक ओपन एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप शुरू

लखनऊ :  पवन बाथम, रवि शंकर, ए.वामसी कृष्णा, केके खरे, तनिष्क गुप्ता, आरिफ अली सहित वरीय खिलाड़ियों ने द्वितीय श्रीमती एडी पाठक स्मारक ओपन प्राइजमनी एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप में तीसरे राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए शानदार बढ़त के साथ शुरूआत की। तीसरे राउंड के बाद आठ खिलाड़ी तीन-तीन अंक जुटाकर संयुक्त शीर्ष पर चल रहे है। लखनऊ जिला चेस अकादमी व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) में आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, वाईस चेयरपर्सन मंजू पाठक, डायरेक्टर आशीष पाठक, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने दीप प्रज्ज़वलित कर किया। स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने बताया कि चैंपियनशिप में 51 हजार रूपए की प्राइजमनी के साथ, 36 ट्राफियां व 12 मेडल खिलाड़ियों के मध्य बांटे जाएंगे। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कूल की टीम को भी ट्राफी दी जाएगी।

तीसरे राउंड में पहली टेबल पर पवन बाथम ने सफेद मोहरों से बाजी की शुरूआत करते हुए अर्जुन सिंह को हराकर पूरे अंक जुटाए। वहीं दूसरी टेबल पर काले मोहरों से खेलते हुए ए.वामसी कृष्णा ने मयंक पाण्डेय को चौकाते हुए जीत दर्ज की। तीसरी टेबल पर रवि शंकर ने प्रेम सिंह मेहता को हराया तो चौथी टेबल पर केके खरे ने काले मोहरों से खेलते हुए शिवांश पाण्डेय को मात दी। इसके बाद छठीं टेबल पर उभरते हुए खिलाड़ी तनिष्क गुप्ता ने भी काले मोहरों से शुरूआत की और रविंद्र मणि वर्मा को मात देते हुए पूरे अंक जुटाए। वहीं कमलेश केसरवानी ने सातवीं टेबल पर तेज शुरूआत की लेकिन अनुज यादव ने उनको रोकते हुए जीत दर्ज की। वहीं पुराने धुरंधर रहे दिग्गज शतरंज शातिर आरिफ अली ने शिवम पाण्डेय को आसानी से मात दी। इसके अलावा चौथी टेबल पर मेधांश सक्सेना ने अनिकेत सक्सेना के खिलाफ ड्रा खेलते हुए आधे-आधे अंक बांटे। अन्य मुकाबलों में पृथ्वी सिंह, अमन अग्रवाल, शनि कुमार सोनी, सुनील कुमार, कुलदीप शंकर, सुधीर कुमार वर्मा, मीतांश दीक्षित व आयुष साहू ने भी जीत दर्ज की।

तीसरे राउंड के बाद अंकों की स्थितिः
तीन अंकः पवन बाथम, रवि शंकर, अनुज यादव, डेविड युंग, आरिफ अली, तनिष्क गुप्ता, केके खरे, ए.वामसी कृष्णा। ढाई अंकः पृथ्वी सिंह, मेधांश सक्सेना, अनिकेत सक्सेना, शनि कुमार सोनी, अमन अग्रवाल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com