नई दिल्ली : पश्चिमी जिले के मोती नगर स्थित सुदर्शन पार्क इलाके में फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 287/288/337/304ए के तहत केस दर्ज फैक्ट्री मालिक अंकित गुप्ता व उसके पार्टनर सुमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। मोती नगर ब्लास्ट में अंकित भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पश्चिमी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार गुरुवार रात करीब 8.47 बजे सूचना मिली थी कि मोती नगर स्थित सुदर्शन पार्क इलाके में पंखे की एक फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ है। घटना में दो मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें सात लोग मारे गए, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। डीसीपी के अनुसार मासूम समेत छह शव गुरुवार रात मलबे से निकाले गए। सातवां शव शुक्रवार सुबह मलबे से निकाला गया। पुलिस के अनुसार पहली मंजिल पर तेज धमका होने के कारण छत गिरी और इमारत भरभरा पड़ोस के कबाड़ के गोदाम में गिर गई। इससे वहां सो रहे छह लोगों की मौत हो गई थी।