अक्सर लोगों को अंगूठी पहनने का शौक होता है और लम्बे समय तक अंगूठी पहनने से उँगलियों में निशान पड़ जाते हैं बाद में उतारने के बाद बहुत ही भद्दे दिखाई देते हैं. इन्हें हम कई बार छह कर भी नहीं निकाल पाते. यही निशान आपकी खूबसूरती को भी बुरा बना सकते हैं. आज हम आपको इसके उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप ये निशान हटा सकते हैं और अपने हाथों को सुंदर बना सकते हैं.
* अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट किया करें इससे आपकी मृत त्वचा निकल जाती हैं और इसकी जगह नई त्वचा आ जाती हैं. रोजाना एक्सफोलिएट करने से डार्क हिस्से हल्के हो जाते हैं.
* हमेशा सनस्क्रीन जरूर लगाएं. बिना सनस्क्रीम के सूरज से निकलने वाली यूवी रेज से अंगूठी के निशान ज्यादा गहरे हो जाते हैं.
* नींबू और शहद का मिश्रण तैयार करें, इस मास्क को हाथों पर लगाएं. इस मिश्रण को हाथों पर 15 मिनट तक मसाज करें. इससे जिद्दी दाग हल्के होना शुरू हो जाएंगे.
* अच्छी गुणवत्ता वाली क्रीम को हाथों पर लगाएं, कोशिश करें कि ऐसा हर्बल मॉश्चराइजर लगाएं जिसमें रंग को हल्का करने वाले गुण हों.
* रोजाना मैनिक्योर भी कर सकते हैं ताकि आपकी मृत त्वचा और डार्क त्वचा से छुटकार मिल सके.