
सीबीआई की एक टीम हमीरपुर में भी छापेमारी कर रही है, जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी हैं। इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।