लखनऊ : जानकीपुरम के सहारा स्टेट गेट के पास शुक्रवार देर शाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र पर बदमाशों ने देशी बम से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित छात्र के बाएं हाथ मे चोट आई है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पीड़ित ने रंगदारी का विरोध करने के चलते हमला होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि सिकंदरपुर गांव निवासी अभिषेक यादव उर्फ शिवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार देर शाम वह अपनी स्कूटी से सहारा स्टेट गेट के पास चाउमीन लेने आया था। तभी कुछ युवक उसके पास आकर मारपीट करने लगे। वह भागा तो आरोपितों ने उसे दौड़ाते हुए बम से हमला कर दिया। दो बम फटने से छर्रे पीड़ित के बाएं हाथ की कोहनी व शरीर के अन्य हिस्सों में लगे। लोग मदद को दौड़े जिसपर आरोपित भाग निकले। वहीं स्थानीय निवासी मनीष सोनी और रामानंद पीड़ित अभिषेक को अपनी बाइक से गुडंबा थाने ले गए। जहां से उसे सिविल अस्पताल महानगर ले जाया गया। डॉक्टरों उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया पीड़ित ने अपने बयान में बताया है कि आदिल नगर निवासी कुछ लोग उसे रिएल एस्टेट के कारोबार में रुपये लगाने के लिए रंगदारी मांग रहे थे, जिसका वह विरोध करता था। इंस्पेक्टर के मुताबिक फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित के परिवार से जुड़े एक शख्स ने बताया कि अभिषेक के पिता पीडब्ल्यूडी डी में कर्मचारी थे। पिता की मौत के बाद अभिषेक को मृतक आश्रित के तहत नौकरी मिलनी है। जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।