लखनऊ : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच गई हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा कि जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ यूपी व बिहार के युवाओं के खिलाफ बोल रहे थे तब राहुल गांधी चुप क्यों थे? उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी अमेठी की जनता से आंख में आंख कैसे मिलाएंगे। वहीं, राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे पर स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण अमेठी में जो विकास हो रहा है उसके कारण राहुल को बार-बार अमेठी आना पड़ रहा है। स्मृति ईरानी इस समय अमेठी के दौरे पर हैं। राहुल गांधी भी सीधे अमेठी के फुरसतगंज हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। राहुल गांधी दो दिन अमेठी में रहेंगे।
राहुल के अमेठी पहुंचने से पहले ही पोस्टर वार भी शुरू हो गया। अमेठी में कई जगहों पर लगे पोस्टरों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछे गए हैं। आपको बता दें कि एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि यूपी व बिहार के लोगों के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता। जिस पर काफी हंगामा हुआ था। कमलनाथ के बयान पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आपत्ति जताई थी। इसी को लेकर अमेठी में कई जगह दीवारों पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘सपा के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार से हटाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जवाब दें।’