भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को सुबह 11 बजे मंत्रालय के एनेक्सी भवन में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में विशेष तौर पर किसान कर्ज माफी पर फोकस रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछली कैबिनेट में मंत्रियों ने कहा था कि किसान कर्ज माफी की अवधि 31 मार्च होने से सैंकड़ों किसान इसके दायरे में नहीं आ रहे हैं। ऐसे में किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बैठक में कर्ज माफी की अवधि बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह अवधि 30 सितम्बर या फिर नवम्बर और दिसम्बर तय की जा सकती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नाथ ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा था कि अगली बैठक में वे विस्तार से बताएं कि कर्ज माफी की अवधि बढ़ाने से कितना वित्तीय भार आएगा और अवधि बढ़ाने से कितने किसान इसके दायरे में आएंगे।