MP : अटल सेना बोली, किसानों को लाठियां नहीं, यूरिया दे कांग्रेस सरकार

भोपाल : प्रदेश में यूरिया की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज निंदनीय और अनुचित है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार किसानों के विरोध को कुचलना चाहती है। कांग्रेस सरकार का यह रवैया अलोकतांत्रिक है। किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार को चाहिए कि वह अन्नदाता की जायज मांग को पूरा करने के लिए उसे यूरिया दे, लाठियां नहीं। यह कहना है राष्ट्रीय टीम अटल सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पित मुदगल का। यूरिया को लेकर प्रदेश में बनी स्थिति पर कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला करते हुए अर्पित मुदगल ने कहा कि केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश को बिना किसी भेदभाव के यूरिया का आवंटन किया गया है। यह कमलनाथ सरकार की नाकामी है कि वह मांग के हिसाब से यूरिया का वितरण नहीं कर पाई, जिसके कारण प्रदेश में यूरिया संकट की स्थिति निर्मित हुई है।

उन्होंने कहा कि यूरिया न मिलने के कारण किसान अपनी फसलों को पानी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे कृषि उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका बन रही है। चिंतातुर किसान यूरिया की मांग को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कमलनाथ सरकार एक तरफ तो किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करा पा रही है, वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को दबाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है। अटल सेना किसान मोर्चा अब इसके खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन करेगा, किसानों का हवाला देकर कहा कि किसानों के हमदर्द होने का दम भरने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने संसदीय क्षेत्र में किसानों पर पुलिस को लाठियां भांजते चुपचाप देखते रहे। इससे जाहिर है कि किसानों के प्रति उनकी हमदर्दी दिखावटी थी और सिर्फ चुनाव तक ही सीमित थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com