डफरिन में गंदगी देख भड़कीं विमला बाथम, दिये निर्देश

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने किया महिला चिकित्सालय का निरीक्षण

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने गुरुवार को वीरांगना अंवतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सालय के स्नानागार एवं शौचालय की सफाई संतोषजनक न होने पर अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए उचित सफाई के निर्देश दिये गये। साथ ही चिकित्सालय में वार्डों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मरीजों को दिये जाने वाले भोजन, दवाइयां एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन भी किया। वार्डों में भर्ती महिलाओं, शिशुओं का हालचाल भी लिया गया। उन्होंने ने एसएनसी यूनिट में भर्ती अत्यन्त कम वजन के नवजात शिशु की विशेष देखभाल के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देश दिये।

चिकित्सा अधीक्षक नीरा जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप किशोरी परामर्श दात्री इकाई, सम्पूर्णा क्लीनिक, आयुष्मान भारत मित्र काउण्टर तथा केएमसी प्रोजेक्ट का सफल संचालन चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है। पैल्विक कैंसर की रोकथाम के लिए शासन स्तर पर एचपीवी वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। बाथम ने चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. नीरा जैन को महिलाओं एवं किशोरियों से सम्बन्धित समस्त लाभकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्पष्ट उल्लेख अस्पताल परिसर में कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com